बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Yuki Bhambri, ATP ranking
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 (19:25 IST)

एटीपी की नवीनतम रैंकिंग में टॉप 100 से बाहर हुए युकी भांबरी

Yuki Bhambri
नई दिल्ली। घुटने की चोट से उबरकर वापसी करने वाले युकी भांबरी सोमवार को जारी एटीपी की नवीनतम रैंकिंग में शीर्ष 100 स्थान से बाहर हो गए, वहीं निंगबो चैलेंजर में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रजनेश गुणेश्वरन करियर के सर्वश्रेष्ठ 146वें स्थान पर पहुंच गए।
 
 
भांबरी को पिछले सप्ताह एंटवर्प में खेले गए यूरोपीय ओपन में पहले दौर में बाहर होने का खामियाजा भुगतना पड़ा, जो 7 स्थानों के नुकसान के साथ 107वें स्थान पर पहुंच गए। वे 26 महीने के लंबे अंतराल के बाद इस साल अप्रैल में शीर्ष 100 रैंकिंग में पहुंचे थे।
 
बाएं हाथ के प्रजनेश रविवार को निंगबो चैलेंजर के खिताबी मुकाबले को थॉमस फाबियानो से हार गए थे। इस प्रदर्शन के बाद वे रैंकिंग में 24 स्थान ऊपर चढ़ने में कामयाब रहे। इस टूर्नामेंट में फाबियानो से हारने वाले दूसरे भारतीय रामकुमार रामनाथन ने भी रैंकिंग में 1 स्थान का सुधार किया है और वे 124वें स्थान पर है। उनके बाद अन्य भारतीयों में सुमीत नागल (312), साकेत माइनेनी (316) और अर्जुन काधे (356) का स्थान आता है।
 
युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना पहले की तरह 30वें स्थान पर बने हुए है। बोपन्ना के बाद शीर्ष 100 में शामिल अन्य भारतीयों में दिविज शरण (39), लिएंडर पेस (62), जीवन नेदुनचेझियान (75) और पूरव राजा (88) शामिल है।
 
डब्ल्यूटीए रैंकिंग में अंकिता रैना एक बार फिर शीर्ष 200 में पहुंच गई है। उन्हें 6 स्थानों का फायदा हुआ है, जो अब 195वें स्थान पर है। करमन कौर थांडी पहले की तरह 215वें स्थान पर बराकरार है जबकि 19 साल की प्रांजला यादलापल्ली 60 पायदान ऊपर चढ़कर करियर की सर्वश्रेष्ठ 280वीं रैंकिंग पर पहुंच गई।
 
यादलापल्ली ने हाल ही में एक बाद एक आईटीएफ 25,000 अमेरिकी डॉलर वाले लाओस, नाईजीरिया का खिताब अपने नाम किया है। इस साल वे अब तक 3 एकल आईटीएफ खिताब जीत चुकी हैं।