गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vijay Amritraj, great tennis player,
Written By
Last Updated : रविवार, 23 सितम्बर 2018 (17:19 IST)

देश को और अधिक बेहतरीन एकल खिलाड़ियों की जरूरत : अमृतराज

देश को और अधिक बेहतरीन एकल खिलाड़ियों की जरूरत : अमृतराज - Vijay Amritraj, great tennis player,
चेन्नई। भारत के महान टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज ने रविवार को कहा कि देश को अगर विश्व में एलीट ग्रुप में शामिल होना है, तो उसे बेहतरीन एकल खिलाड़ियों को तैयार करने की जरूरत है। भारत को हाल में डेविस विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में सर्बिया से 0-4 से हार का मुंह देखना पड़ा और अमृतराज को लगता है कि देश में बेहतरीन एकल खिलाड़ियों की कमी है।
 
 
अमृतराज ने कहा कि ध्यान भारत के लिए एकल खिलाड़ियों को तैयार करने पर होना चाहिए। हमारे पास 4 अच्छे एकल खिलाड़ी होने चाहिए। अच्छे युगल खिलाड़ी होने का कोई मतलब नहीं है। हमारे पास इतनी संख्या में अच्छे एकल खिलाड़ी नहीं हैं इसलिए हम एलीट ग्रुप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाते।
 
भारत अब 18 टीमों के डेविस कप फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने की मुहिम के तहत अगले साल फरवरी में 24 टीम की क्वालीफाइंग स्पर्धा (घरेलू और विदेशी सरजमीं के प्रारूप में) में खेलेगा। रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि इन युवाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है।
 
अमृतराज ने कहा कि युकी ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है लेकिन समस्या यह है कि वह अब भी पूरे एक साल नहीं खेल पाता। वह पूरा सत्र खेलने के लिए फिट नहीं है, यही चिंता की बात है। उसे अपनी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है। इसी तरह रामकुमार ने कुछ टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है, वह न्यूपोर्ट के फाइनल में पहुंचा लेकिन उसे भी काफी फिट होने की जरूरत है।
 
हाल में तमिलनाडु टेनिस संघ के अध्यक्ष चुने गए अमृतराज ने कहा कि खिलाड़ियों को इतना फिट होना चाहिए कि वह 8वीं से 10वीं या 15वीं गेंद को उतनी ही तेज हिट करे, जैसे वह रैली के पहले शॉट को मारता है। अगले साल से लागू होने वाले डेविस कप के नए प्रारूप के बारे में उन्होंने कहा कि इससे अभी भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
ये भी पढ़ें
लावेर कप में रोजर फेडरर और ज्वेरेव ने यूरोप को दिलाई 7-1 की बढ़त