• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Hero I League Football Tournament, Indian Arrows
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 दिसंबर 2017 (22:09 IST)

फुटबॉल मुकाबले में इंडियन एरोज ने शिलांग को 3-0 से हराया

फुटबॉल मुकाबले में इंडियन एरोज ने शिलांग को 3-0 से हराया - Hero I League Football Tournament, Indian Arrows
नई दिल्ली। इंडियन एरोज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शिलांग लाजोंग को मंगलवार को यहां डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए हीरो आई लीग फुटबॉल मुकाबले में 3-0 से हरा दिया। इंडियन एरोज ने पहले हाफ में एक गोल किया और दूसरे हाफ में अंतिम पांच मिनटों में दो गोल दागे।


जीतेन्द्र सिंह ने 19वें में मिनट में गोल से इंडियन एरोज को बढ़त दिलाई जबकि नांगदाम्बा नोरेम ने 86वें और राहुल के पी ने इंजरी समय में गोल किए। इंडियन एरोज की आई लीग में यह दूसरी जीत है।

इंडियन एरोज ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखते हुए शानदार जीत अपने नाम की। लाजोंग की टीम 60वें मिनट में लालरोहलुआ को बाहर भेजे जाने के बाद 10 खिलाड़ियों से खेली जिसका खामियाजा उसे हार के रूप में भुगतना पड़ा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सर्विस के नए नियम इससे बेहतर समय में इस्तेमाल हो सकते थे : पीवी सिंधू