सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal, PV Sindhu, China Open
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 सितम्बर 2019 (17:03 IST)

चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंधु दूसरे दौर में, साइना पहले दौर में ही बाहर

चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंधु दूसरे दौर में, साइना पहले दौर में ही बाहर - Saina Nehwal, PV Sindhu, China Open
चांगझू। भारत की 2 ओलंपिक पदक विजेता स्टार महिला शटलरों की चाइना ओपन - 2019 बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को एकल के पहले दौर में मिली जुली शुरुआत रही, जहां पीवी सिंधु ने जीत के दूसरे दौर में जगह बनाई वहीं 8वीं सीड साइना नेहवाल पहले ही दौर में गैर वरीय खिलाड़ी के हाथों उलटफेर का शिकार बन गई। 
ALSO READ: पीवी सिंधू को थाईलैंड ओपन बैडमिंटन में खिताब की तलाश, साइना नेहवाल करेंगी वापसी 
5वीं वरीय और विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण विजेता सिंधु ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया और महिला एकल के पहले दौर में चीन की ली जुईरूई की चुनौती पर आसानी से पार पाते हुए 34 मिनट में 21-18, 21-12 से लगातार गेमों में जीत दर्ज की। 
हालांकि 8वीं वरीय साइना को थाईलैंड की बुसानन ओंगबमरूंगफान के हाथों लगातार गेमों में 10-21, 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी और वह 44 मिनट तक चले मुकाबले में खास संघर्ष पेश नहीं कर सकीं। 
ALSO READ: दीपिका पादुकोण निभाएंगी पीवी सिंधु का किरदार! 
पुरुष एकल के पहले दौर में बी साईं प्रणीत ने भी पसीना बहाने के बाद दूसरे दौर में जगह बना ली है। प्रणीत ने थाई खिलाड़ी सुपान्यु अविंगसानोन के खिलाफ 1 घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 21-23, 21-14 से जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें
Mohali में मौसम साफ, India vs South Africa दूसरे टी20 मैच में 40 ओवर फेंके जाने की संभावना