शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. mohali weather, india vs south africa
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : बुधवार, 18 सितम्बर 2019 (19:36 IST)

Mohali में मौसम साफ, India vs South Africa दूसरे टी20 मैच में 40 ओवर फेंके जाने की संभावना

Mohali में मौसम साफ, India vs South Africa दूसरे टी20 मैच में 40 ओवर फेंके जाने की संभावना - mohali weather, india vs south africa
मोहाली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में सबकी निगाहें मौसम पर लगी हुई हैं। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम से ताजा अपडेट यह है कि मौसम साफ है। मैच के दौरान पूरे 40 ओवर का खेल होने की उम्मीद है। यह मैच शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा। 
 
धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में 15 सितम्बर को बारिश की वजह से पहला टी-20 मैच पूरी तरह धुल गया था। यहां तक कि भारी बारिश ने टॉस तक नहीं होने दिया था। 
चूंकि अगले साल टी-20 विश्व कप है लिहाजा भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीम में हर तरीके के संयोजन को अपनाना चाहते हैं। भारत की प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्‍या की वापसी तय मानी जा रही है। 
 
क्रिकेट प्रशंसकों के लिए राहत की सांस : मोहाली में आसमान साफ रहने के कारण यहां के क्रिकेट प्रशंसकों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग ने केवल 7 फीसदी बारिश की संभावना जताई है जबकि मैच के वक्त तापमान 30 डिग्री और आर्द्रता 70-75 फीसदी के आसपास रहने की संभावना है।