गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. PV Sindhu keen to have Deepika Padukone play her role in upcoming biopic
Written By

दीपिका पादुकोण निभाएंगी पीवी सिंधु का किरदार!

दीपिका पादुकोण निभाएंगी पीवी सिंधु का किरदार! PV Sindhu keen to have Deepika Padukone play her role in upcoming biopic - PV Sindhu keen to have Deepika Padukone play her role in upcoming biopic
खिलाड़ियों पर बनीं बायोपिक काफी पसंद की जाती रही हैं इसलिए इसी तरह की फिल्में बनाने की कोशिश में फिल्म प्रोड्यूसर लग हुए हैं। खबर है कि बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु पर भी फिल्म बनने जा रही हैं। 
 
फिल्म एक्टर सोनू सूद इस प्रसिद्ध खिलाड़ी पर फिल्म बनाने वाले हैं और इस बार में उन्होंने सिंधु से बात भी कर ली है। सिंधु के हां कहते ही सोनू ने तैयारी शुरू कर दी है। 
 
सिंधु का किरदार कौन एक्ट्रेस निभाएंगी यह अभी तय नहीं हुआ है। जब इस बारे में सिंधु को पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि ‍दीपिका पादुकोण यह किरदार निभाएं। 
 
सिंधु के अनुसार दीपिका बैडमिंटन की अच्छी खिलाड़ी भी रह चुकी हैं और शानदार एक्ट्रेस भी हैं। इसलिए उनका मानना है कि दीपिका इस रोल के साथ पूरी तरह न्याय कर सकती हैं। 
 
गौरतलब है कि दीपिका प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं और वे भी इस खेल में अपना करियर बनाना चाहती थीं। 
 
फिलहाल बायोपिक के लिए किस हीरोइन को लिया जाएगा यह तय नहीं है, लेकिन सिंधु की इच्छा की ओर निर्माता ध्यान देंगे यह बात तय है।   
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की छिछोरे : मूवी प्रिव्यू