शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Real Madrid Football Club starts individual practice
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 मई 2020 (19:56 IST)

रीयाल मैड्रिड फुटबॉल क्लब ने व्यक्तिगत अभ्यास शुरू किया

रीयाल मैड्रिड फुटबॉल क्लब ने व्यक्तिगत अभ्यास शुरू किया - Real Madrid Football Club starts individual practice
मैड्रिडख। रीयाल मैड्रिड फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत अभ्यास शुरू कर दिया है। कोरोना वायरस महामारी के कारण स्पेनिश लीग स्थगित किए जाने के दो महीने बाद खिलाड़ी मैदान पर लौटे हैं।

अधिकांश क्लबों ने व्यक्तिगत अभ्यास सत्र शुरू कर दिए हैं। बार्सीलोना ने शुक्रवार को और एटलेटिको मैड्रिड ने शनिवार को अभ्यास शुरू किया। सभी खिलाड़ियों की कोरोना वायरस जांच के बाद ही अभ्यास की अनुमति दी गई।

लीग ने बताया कि पहले और दूसरे डिविजन के क्लबों के पांच खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए जबकि तीन स्टाफ सदस्य भी पॉजिटिव निकले। स्पेनिश लीग के प्रमुख जेवियर तेबास को 12 जून से लीग शुरू होने की उम्मीद है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मैनचेस्टर सिटी का स्वामित्व रखने वाले CFG ने नौवां क्लब खरीदा