रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Dybala, Maldini infected with Corona virus
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 मार्च 2020 (12:22 IST)

डायबाला, मालदीनी कोरोना वायरस से संक्रमित

डायबाला, मालदीनी कोरोना वायरस से संक्रमित - Dybala, Maldini infected with Corona virus
रोम। अर्जेंटीना के स्ट्राइकर पाउलो डायबाला ने कहा कि वह युवेंटस के तीसरे फुटबॉलर हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं जबकि एसी मिलान के डिफेंडर पाओलो मालदीनी ने खुलासा किया की उन्हें और उनके बेटे को संक्रमण हैं। 
 
36 वर्षीय डायबाला ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘मैं आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि हमें कोविड-19 के परीक्षण का परिणाम मिल गया है तथा मेरा और (महिला मित्र) ओरियाना (सबातीनी) दोनों का परीक्षण पाजीटिव है।’ 
 
इटालियन चैंपियन युवेंटस ने कहा कि डायबाला को बुधवार से ही अलग थलग रखा गया है। इस बीच एसी मिलान ने कहा कि टीम के तकनीकी निदेशक मालदीनी और उनके 18 वर्षीय बेटे और युवा टीम के खिलाड़ी डेनियल इस बीमारी से जूझ रहे हैं। 
 
मिलान ने बयान में कहा, ‘पाओलो और डेनियल दोनों ठीक है और पिछले दो सप्ताह से अपने घर में ही हैं। वे इस बीच किसी के संपर्क में नहीं आए। वे पूरी तरह स्वस्थ होने तक अलग थलग रहेंगे।’ -