रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Former President of Real Madrid Sainz Diaz dies due to Corona virus
Written By
Last Updated : रविवार, 22 मार्च 2020 (14:59 IST)

रीयाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष सैंज डियाज की कोरोना वायरस के कारण मौत

रीयाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष सैंज डियाज की कोरोना वायरस के कारण मौत - Former President of Real Madrid Sainz Diaz dies due to Corona virus
मैड्रिड। रीयाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष लोरेंजो सैंज का कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया। वह 76 साल के थे। सैंज 1995-2000 तक इस स्पेनिश लीग के प्रमुख थे। इस दौरान रीयाल ने दो बार चैंपियन्स लीग का खिताब जीता। 
 
उनके बेटे लोरेंजो सैंज जूनियर ने ट्वीट किया, ‘मेरे पिता का अभी निधन हो गया। वह इस तरह से दुनिया को अलविदा कहने के हकदार नहीं थे।’ तीन दिन पहले पेशेवर बास्केटबॉल खिलाड़ी सैंज जूनियर ने कहा था कि उनके पिता कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और उन्हें मैड्रिड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। स्पेन में अब तक कोरोना वायरस के कारण 1320 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
डायबाला, मालदीनी कोरोना वायरस से संक्रमित