मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Zinedine Zidane
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (20:56 IST)

जिदान की रीयाल मैड्रिड को मिली वेलेंसिया के हाथों हार

Real Madrid
मैड्रिड। जिनेडिन जिडान का गेरेथ बेल को बाहर रखने का फैसला सही साबित नहीं हुआ और वेलेंसिया ने इसका फायदा उठाकर ला लिगा फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को रीयाल मैड्रिड को 2-1 से पराजित किया। यह जिदान के फिर से कोच बनने के बाद रीयाल की पहली हार है। 
 
पिछली बार दस महीने पहले लिवरपूल के खिलाफ चैंपियन्स लीग फाइनल में जिडान ने बेल को बाहर रखा था। उस समय वेल्स के इस फुटबॉलर ने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरकर शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इस मैच में इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो पाई। 
 
इसके बजाय वेलेंसिया ने आसान जीत दर्ज की। उसकी तरफ से गोचालो गुइडेस और इजेकील गेरे ने दोनों हाफ में एक-एक गोल किया जिससे मार्सेलिनो की टीम ला लिगा में शीर्ष चार में जगह बनाने के करीब पहुंच गई है। रीयाल की तरफ से एकमात्र गोल करीम बेंजेमा ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में किया।
ये भी पढ़ें
'खास' फैन को देखकर गदगद हुए धोनी, ड्रेसिंग रूम से बाहर आकर ली सेल्फी