मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Real Madrid's Laureate Performance
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 अप्रैल 2019 (18:14 IST)

रीयाल मैड्रिड का लचर प्रदर्शन जारी, रायो से हारी जिदान की टीम

Real Madrid
मैड्रिड। रीयाल मैड्रिड का चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना जहां ला लिगा खिताब जीतने में सफल रहा वहीं जिनेदिन जिदान की टीम को 19वें स्थान पर काबिज रायो वेलेकानो से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से रीयाल लालिगा फुटबॉल टूर्नामेंट के नए चैंपियन से 18 अंक पीछे हो गया है।
 
वालेकास में रविवार को खेले गए मैच में रायो ने रीयाल मैड्रिड पर 1-0 से जीत दर्ज की। इस तरह से जिदान के दूसरे कार्यकाल में रीयाल ने जो 8 मैच खेले, उनमें से उसे केवल 4 में ही जीत मिली। टीम के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि जिदान की कोच के रूप में वापसी के बाद भी कोई सुधार देखने को नहीं मिला है। 
 
रायो ने एड्री इम्बारा के पेनल्टी पर किए गए गोल से जीत दर्ज की। वीएआर के जरिए उसे यह पेनल्टी मिली थी। इस जीत से रायो पर निचले स्तर पर खिसकने का खतरा भी कम हो गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया की क्लेरी पोलोसाक ने की पुरुष मैच में अंपायरिंग