• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Zinedine Zidan Real Madrid
Written By
Last Modified: रविवार, 17 मार्च 2019 (17:40 IST)

जिनेदिन जिदान की वापसी पर रीयाल मैड्रिड ने जीत के साथ किया दूसरी पारी का आगाज

जिनेदिन जिदान की वापसी पर रीयाल मैड्रिड ने जीत के साथ किया दूसरी पारी का आगाज - Zinedine Zidan Real Madrid
मैड्रिड। करिश्माई फुटबॉलर जिनेदिन जिदान का स्पेन के फुटबॉल क्लब रीयाल मैड्रिड के साथ कोच के तौर पर दूसरी पारी का आगाज जीत के साथ हुआ जिसमें टीम ने शनिवार को केल्टा विगो को 2-0 से हराया।
 
इस जीत के साथ ही टीम ने घरेलू मैदान पर लगातार 4 मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले को रोक दिया। रीयाल मैड्रिड के लिए इस्को और जेरेथ बेल ने गोल किए।
 
एक अन्य मैच में एटलेटिको मैड्रिड को एथलेटिक बिलबाओ ने 2-0 से हरा दिया जिससे टीम शीर्ष पर काबिज बार्सिलोना से 7 अंक के फासले को कम नहीं कर सकी। बार्सिलोना के 27 मैच में 63 अंक हैं जबकि एटलेटिको मैड्रिड के 28 मैच में 56। रीयाल मैड्रिड इतने ही मैच में 54 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर