रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sushma Swaraj gets prestigious award
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019 (12:30 IST)

सुषमा स्वराज को 'ग्रांड क्रॉस ऑफ द आर्डर ऑफ सिविल मैरिट' पुरस्कार, स्‍पेन करेगा सम्‍मानित

Sushma Swaraj
मैड्रिड। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को स्पेन सरकार देश के प्रतिष्ठित ‘ग्रांड क्रॉस ऑफ द आर्डर ऑफ सिविल मैरिट’ पुरस्कार से सम्मानित करेगी। श्रीमती स्वराज बुल्गारिया, मोरक्को और स्पेन की तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में सोमवार को स्पेन पहुंचीं।

नेपाल में अप्रैल 2015 में आए भयंकर भूकंप में फंसे स्पेन के 71 नागरिकों को ऑपरेशन मैत्री के तहत सुरक्षित निकालने के लिए स्पेन सरकार श्रीमती स्वराज को इस पुरस्कार से सम्मानित करेगी।

स्पेन के विदेश मंत्री जोसेफ बोरेल फोंटेलेस के आमंत्रण पर यहां आईं श्रीमती स्वराज ने कल यहां भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की। उन्होंने भारतीय समुदाय को भारत-स्पेन संबंधों को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें
भुवनेश्वर में दुकान में घुसा तेंदुआ, लोगों में दहशत