1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jairam ramesh attacks PM Modi on trump india pakistan war claim
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 23 जुलाई 2025 (10:34 IST)

ट्रंप ने 73 दिनों में 25वीं बार किया मध्यस्थता का दावा, क्यों मौन है पीएम मोदी?

कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले, प्रधानमंत्री को केवल विदेश यात्राओं और देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को अस्थिर करने के लिए ही समय मिल रहा है

modi jairam ramesh
Congress attacks PM Modi : कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाने का दावा एक बार फिर किए जाने के बाद बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब भी मौन हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दावा भी किया कि ट्रंप ने 73 दिनों में कम से कम 25वीं बार, भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाने के लिए मध्यस्थता का श्रेय स्वयं लिया है।
 
रमेश ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'एक ओर मोदी सरकार संसद में पहलगाम आतंकी हमले एवं ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर चर्चा की निश्चित तारीखें देने से इनकार कर रही है और प्रधानमंत्री के जवाब देने को लेकर भी कोई आश्वासन नहीं दे रही है, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति ट्रंप इस मुद्दे पर अपने दावों की सिल्वर जुबली तक पहुंच चुके हैं।'
 
उन्होंने कहा कि पिछले 73 दिनों में राष्ट्रपति ट्रंप इस विषय पर 25 बार ढिंढोरा पीट चुके हैं लेकिन भारत के प्रधानमंत्री अब तक पूरी तरह मौन हैं। प्रधानमंत्री को केवल विदेश यात्राओं और देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को अस्थिर करने के लिए ही समय मिल रहा है।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने एक फिर कहा कि हमने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवा दिया। वे शायद परमाणु युद्ध तक पहुंचने वाले थे। उन्होंने पांच विमान मार गिराए थे। मैंने उन्हें फ़ोन किया और कहा कि अगर आप ऐसा करते हैं तो कोई व्यापार नहीं होगा।
 
दरअसल ट्रंप ने कई बार यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच मई महीने में सैन्य संघर्ष को व्यापार समझौते के जरिए रुकवाया था। दूसरी तरफ भारत का कहना है कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) के संपर्क करने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार किया गया।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
LIVE: संसद परिसर में विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन, बिहार में SIR पर चर्चा की मांग