सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump said that Modi is my friend
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 सितम्बर 2018 (22:52 IST)

ट्रंप ने सुषमा से कहा, मैं भारत से प्यार करता हूं, मेरे मित्र मोदी को मेरा अभिवादन प्रेषित कीजिएगा

ट्रंप ने सुषमा से कहा, मैं भारत से प्यार करता हूं, मेरे मित्र मोदी को मेरा अभिवादन प्रेषित कीजिएगा - Trump said that Modi is my friend
संयुक्त राष्ट्र। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में एक उच्चस्तरीय कार्यक्रम के दौरान एक-दूसरे का कुशलक्षेम पूछा। मादक पदार्थों के प्रतिरोध पर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति ने की। कार्यक्रम के समापन पर ट्रंप के मंच से उतरने पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने सुषमा स्वराज को गले लगाया और राष्ट्रपति से उन्हें मिलाया।
 
 
भारतीय राजनयिक सूत्रों ने बताया कि सुषमा ने जब अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शुभकामनाएं लेकर आई हैं तब ट्रंप ने कहा कि मैं भारत से प्यार करता हूं, मेरे मित्र पीएम मोदी को मेरा अभिवादन प्रेषित कीजिएगा।
 
यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र के उच्चस्तरीय सप्ताह के शुरू होने पर विदेश मंत्री विश्व मादक पदार्थ समस्या पर कार्रवाई के लिए वैश्विक आह्वान में शरीक हुईं। इसकी अध्यक्षता ट्रंप ने की। 
ये भी पढ़ें
हिन्दुस्तान की जनता के दिलों में बसने वाले मोदी को हटाने का ख्वाब कभी पूरी नहीं होगा : भाजपा