शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India Pakistan Imran Khan
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 सितम्बर 2018 (08:38 IST)

पाकिस्तान को झटका, भारत ने कहा सामने आया इमरान खान का असली चेहरा

पाकिस्तान को झटका, भारत ने कहा सामने आया इमरान खान का असली चेहरा - India Pakistan Imran Khan
पाकिस्तान के अनुरोध को स्वीकार करने के एक दिन बाद भारत ने पाक विदेश मंत्री से मुलाकात को रद्द कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं को देखते हुए विदेश मंत्री स्तर पर होने वाली वार्ता रद्द कर दी गई है। 
 
रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का असली चेहरा सामने आ गया है। ऐसे में, उनसे बातचीत का कोई मतलब नहीं बनता है। प्रवक्ता ने कहा कि गुरुवार को की गई घोषणा के बाद दो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं सामने आई हैं। एक तो हमारे सुरक्षाकर्मियों की बर्बर हत्या की गई और दूसरे पाकिस्तान ने आतंकवादियों को गौरवान्वित करने के लिए उन पर 30 डाक टिकट जारी किए हैं। इससे उसके नापाक इरादे सामने आ गए हैं और इमरान खान का असली चेहरा भी सामने आ गया है। उनकी कथनी और करनी में भारी अंतर है।
 
रवीश कुमार ने कहा कि अब न्यूयॉर्क में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच कोई मुलाकात नहीं होगी। इसी के साथ करतारपुर कॉरिडोर मामला भी लटक गया। रवीश कुमार ने गुरुवार को सूचित किया था कि पाकिस्तान सरकार के अनुरोध पर भारत मीटिंग के लिए तैयार है। उन्होंने कहा था कि सीमापार आंतकवाद पर भारत के रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें
इंदौर : तेज बारिश से निचले इलाकों में भरा पानी, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया