मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. leopard threat in Bhuvneshwar
Written By
Last Modified: भुवनेश्वर , मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019 (12:38 IST)

भुवनेश्वर में दुकान में घुसा तेंदुआ, लोगों में दहशत

Bhuvneshwar
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर में पलासपल्ली के लोगों में उस वक्त दहशत फैल गई, जब कुछ स्थानीय लोगों ने इलाके की एक दुकान में एक तेंदुए को घुसते देखने का दावा किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। 
 
उन्होंने कहा कि शहर के हवाई अड्डे से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह इलाका मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आवास के करीब है, जहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से भी इस बात की पुष्टि की गई है। 
 
स्थानीय लोगों के मुताबिक, रविवार रात तेंदुआ दीवार को फांदकर उस कारोबारी प्रतिष्ठान के परिसर में घुस गया। नगर मंडलीय वन अधिकारी अशोक मिश्रा ने बताया कि फुटेज से पुष्टि होने के बाद सोमवार को पलासपल्ली में 25 कर्मियों की एक टीम को भेजा गया। 
 
उन्होंने कहा, 'मैंने लोगों से शांत रहने और तेंदुए के दोबारा दिखने पर उसे परेशान न करने का अनुरोध किया है। तेंदुए को परेशान करने से वह हिंसक हो सकता है।' (भाषा)