• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Janta Curfew Lucknow Corona Virus
Last Updated : रविवार, 22 मार्च 2020 (14:15 IST)

लखनऊ में जनता कर्फ्यू को मिला जन समर्थन, कमिश्नर ने जनता को दिया धन्यवाद

लखनऊ में जनता कर्फ्यू को मिला जन समर्थन, कमिश्नर ने जनता को दिया धन्यवाद - Janta Curfew Lucknow Corona Virus
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे उत्तर प्रदेश में जनता कर्फ्यू में प्रदेश के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और बड़ी शांति पूर्वक घरों में रहकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। वही आज लखनऊ की सड़कों पर निकलकर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने लखनऊ का जायजा लिया।
 
इस दौरान उन्होंने वेबदुनिया से बातचीत करते हुए कहा कि सबसे पहले आपके माध्यम से लखनऊ की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं जो प्रधानमंत्री जी की अपील को मानते हुए जनता कर्फ्यू का बहुत ही अच्छे ढंग से पालन कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा निरीक्षण करना तो सिर्फ एक प्रक्रिया है वह भी इसलिए कहीं पर किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था भंग ना हो सके।बाकी बड़ी शांति के साथ लखनऊ में जनता कर्फ्यू देखने को मिल रहा है सभी लोग अपने अपने घरों में है समस्त व्यापारियों ने अपने संस्थान बंद कर रखे हैं जिसके लिए मैं उन्हें तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।
 
पांडे ने कहा कि सबसे खुशी की बात यह है जनता कर्फ्यू के महत्त्व को लखनऊ के लोग समझ रहे हैं और कहीं ना कहीं कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए आम जनता भी हमारे साथ है कमिश्नर सुजीत पांडे ने लोगों से अपील करें किस समय समय पर हाथों को धोते रहें और स्वच्छता का विशेष ध्यान दें और ज्यादा से ज्यादा हो सके तो भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
ये भी पढ़ें
Corona Virus पर बड़ी खबर, 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द