बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. CFG, which owned Manchester City, bought the ninth club
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 मई 2020 (20:10 IST)

मैनचेस्टर सिटी का स्वामित्व रखने वाले CFG ने नौवां क्लब खरीदा

Manchester City Football Club
लंदन। मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब का स्वामित्व रखने वाले सिटी फुटबॉल ग्रुप (सीएफजी) ने बेल्जियम की दूसरे टीयर की टीम लोमेल एसके को खरीदकर अपनी वैश्विक टीमों की सूची में नौवें क्लब को शामिल किया।

कथित तौर पर इस करार के तहत सीएफजी लोमेल के 21 लाख डॉलर के कर्ज का भुगतान करने पर सहमत हो गया है। सीएफजी के पास तीन यूरोपीय देशों के क्लबों के अलावा चार अन्य महाद्वीपों में क्लबों का पूर्ण या अंशकालिक स्वामित्व है।

लोमेल और प्रीमियर लीग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी के अलावा सीएफजी की हिस्सेदारी न्यूयॉर्क सिटी एफसी, मेलबर्न सिटी, योकोहाम एफ मरीनोस, मोंटेवीडियो सिटी टॉर्क, गिरोना, सिचुआन ज्युन्यु और मुंबई सिटी की टीम में है।

सीएफजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फेरान सोरियानो ने कहा कि इस करार से बेल्जियम में प्रतिभा को सामने लाने की संभावना बढ़ जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
RP Singh ने 2008 चयन विवाद पर कहा, धोनी निष्पक्ष कप्तान थे