गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Real Madrid players and coaches cut salary by 10 percent
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (15:18 IST)

रीयाल मैड्रिड के खिलाड़ियों और कोच के वेतन में 10 प्रतिशत की कटौती

रीयाल मैड्रिड के खिलाड़ियों और कोच के वेतन में 10 प्रतिशत की कटौती - Real Madrid players and coaches cut salary by 10 percent
मैड्रिड। रीयाल मैड्रिड के खिलाड़ी और कोच कोरोना वायरस महामारी के कारण राजस्व को हुए नुकसान में मदद के लिए अपने वेतन में कम से कम 10 प्रतिशत की कटौती करने पर सहमत हो गए हैं। 
 
क्लब ने कहा कि यह फैसला उनकी फुटबॉल और बास्केटबॉल टीमों पर लागू होगा।
 
क्लब के कुछ शीर्ष अधिकारी वेतन में कटौती पर सहमत हो गए हैं जो 20 प्रतिशत तक जा सकता है लेकिन यह बाकी सत्र की परिस्थितियों पर निर्भर करता है।
 
साथी स्पेनिश क्लब सेविला ने भी बुधवार को कहा कि महामारी के दौरान कार्य की लागत कम करने के लिए वह अपने खिलाड़ियों और अन्य कर्मचारियों को अवकाश पर रखेगा।
 
स्पेनिश लीग ने अनुमान लगाया है कि अगर महामारी के कारण प्रतियोगिताएं शुरू नहीं होती है तो क्लबों को संयुक्त रूप से एक अरब यूरो का नुकसान होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दुनिया भर के क्रिकेटरों के लिए अनचाहा लेकिन अच्छा ब्रेक : जहीर अब्बास