बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bangladesh, assistant coaches, Stuart Watkis
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 अक्टूबर 2019 (19:38 IST)

सहायक कोच स्टुअर्ट वाटकिस ने सुनील छेत्री को खतरनाक खिलाड़ी बताया

Bangladesh
कोलकाता। बांग्लादेश के सहायक कोच स्टुअर्ट वाटकिस ने शनिवार को कहा कि भारत के खिलाफ होने वाले विश्व कप क्वालीफायर मैच में उनका करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री उनके खिलाड़ियों के लिए खतरनाक होगा। 
 
दोहा में एशियाई चैम्पियन कतर के खिलाफ भारत के गोलरहित ड्रॉ में छेत्री को बुखार के कारण बाहर बैठना पड़ा था लेकिन वह यहां ग्रुप ई के इस मैच में खेलने को तैयार हैं। 
 
वाटकिस ने मंगलवार को यहां होने वाले मुकाबले से पहले कहा, ‘निश्चित रूप से, सुनील सबसे ज्यादा खतरनाक खिलाड़ी है जो उसके गोल की संख्या से भी पता चलता है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘वह बेहतरीन खिलाड़ी है, जिसका गोल करने का भी शानदार रिकॉर्ड है।’ छेत्री ने गुवाहाटी में पिछले महीने ओमान से मिली 1-3 की हार वाले मुकाबले में अपना 72वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागा था। वाटकिस 2015-16 सत्र में पूर्व आई लीग क्लब भरत एफसी के साथ थे और छेत्री के खेल को देख चुके हैं। 
 
वाटकिस ने छेत्री के बारे में कहा, ‘उसकी ज्यादा कमजोरियां नहीं हैं। पिछले कुछ समय से वह बेहतर से बेहतर ही होता जा रहा है। हमारी टीम के लिए उसे रोकना चुनौतीपूर्ण होगा।’
ये भी पढ़ें
1 दिन में 120 करोड़ कमा रहीं फिल्में तो कहां है मंदी, मोदी के मंत्री का बयान