मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal expected to return next month following hip injury
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , बुधवार, 24 जनवरी 2018 (15:03 IST)

चोटिल नडाल 3 हफ्ते बाद कर सकते हैं वापसी

चोटिल नडाल 3 हफ्ते बाद कर सकते हैं वापसी - Rafael Nadal expected to return next month following hip injury
मेलबोर्न। दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी रफेल नडाल को कूल्हे की मांसपेशियों में चोट के कारण 3 हफ्ते तक बाहर रहना पड़ सकता है। उनके टीम प्रबंधन ने बुधवार को यह जानकारी दी। नडाल को ऑस्ट्रेलिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार के दौरान यह चोट  लगी थी।
 
मंगलवार को क्रोएशिया के मारिन सिलिच के खिलाफ 5वें सेट के बीच से हटने के बाद 16 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल का मेलबोर्न अस्पताल में स्कैन हुआ। नडाल ने टीम प्रबंधन ने बयान में कहा कि एमआरआई में उसके दाएं पैर में ग्रेड एक की चोट का पता चला है।
 
उन्होंने कहा कि स्पेन लौटने के बाद वह कुछ दिन आराम करेगा और फिजियोथैरेपी शुरू करेगा। टीम प्रबंधन ने बताया कि वह 2 हफ्ते में रिहैबिलिटेशन और टेनिस कोर्ट पर लौटने के लिए सामंजस्य की प्रक्रिया शुरू करेगा जिसके बाद उसकी ट्रेनिंग और अभ्यास शुरू होगा।
 
उन्होंने कहा कि पूरी तरह से उबरने के लिए 3 हफ्ते सामान्य समय है और वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा। वह एकापुल्को, इंडियन वेल्स और मियामी में खेलेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रैना, उमंग ने दिलाई यूपी को जीत