रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lleyton Hewitt
Written By
Last Updated :मेलबोर्न , बुधवार, 24 जनवरी 2018 (14:59 IST)

ऑस्ट्रेलियाई ओपन : इसलिए छत बंद करने के पक्ष में नहीं हैं हैविट...

ऑस्ट्रेलियाई ओपन : इसलिए छत बंद करने के पक्ष में नहीं हैं हैविट... - Lleyton Hewitt
मेलबोर्न। दुनिया के पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी लेटन हेविट का मानना है कि अगर शीर्ष खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान भीषण गर्मी के कारण बंद छत के तले खेलने की सहूलियत मिलती है तो यह कोर्ट के बाहर खेल रहे खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी होगी।
 
नोवाक जोकोविच ने मेलबोर्न पार्क में पहले सप्ताह हालात को क्रूर बताया था, जब गाएल मोंफिल्स के खिलाफ उनके मैच के दौरान तापमान 69 डिग्री चला गया था।

हेविट ने कहा कि आपको इस तरह के हालात में खेलने के लिए काफी मेहनत करनी होती है। यह आउटडोर टूर्नामेंट है और इसकी आदत डालनी होगी। इन हालात में बेस्ट ऑफ फाइव खेलना आसान नहीं होता।
 
उन्होंने कहा कि यदि आप सेंटर कोर्ट की छत बंद करेंगे तो दूसरे कोर्ट पर उसी समय खेल रहे खिलाड़ियों के साथ यह ज्यादती होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जोहान्सबर्ग टेस्ट : भारत ने टॉस जीता, चुनी बल्लेबाज़ी, टीम में दो बदलाव