शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Viswanathan Anand
Written By
Last Modified: विज्क आन जी , बुधवार, 24 जनवरी 2018 (11:33 IST)

विश्वनाथन आनंद ने कार्लसन से ड्रॉ खेला

विश्वनाथन आनंद ने कार्लसन से ड्रॉ खेला - Viswanathan Anand
विज्क आन जी। विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 9वें दौर में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन से ड्रॉ खेला। आनंद की यह 9 बाजियों में 6ठी ड्रॉ रही। अब वे 14 खिलाड़ियों में 5 अंक लेकर संयुक्त 6ठे स्थान पर हैं।
 
 
कार्लसन ने काले मोहरों से खेलते हुए राय लोपेज तकनीक अपनाई। आनंद सफेद मोहरों से ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 32 चालों में ड्रॉ पर सहमति बनी। स्थानीय सितारे अनीश गिरि चौथी जीत के बाद शीर्ष पर हैं जिन्होंने रूस के मैक्सिम मटलाकोव को हराया।
 
अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव संयुक्त दूसरे स्थान पर है। अमेरिका के वेसले सो और रूस के ब्लादीमिर क्रैमनिक संयुक्त चौथे जबकि आनंद और उक्रेन के सर्जेई कर्जाकिन संयुक्त 6ठे स्थान पर हैं। ग्रैंडमास्टर बी. अधिबान ने अमेरिका के फेबियानो कारुआना से ड्रॉ खेला।
 
चैलेंजर वर्ग में विदित गुजराती को जर्मनी के मथियास ब्लूबाम ने ड्रॉ पर रोका, वहीं ग्रैंडमास्टर डी. हरिका ने उक्रेन के एंटोन कोरोबोव से ड्रॉ खेला। गुजराती और कोरोबोव 6-5 अंक लेकर शीर्ष पर हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई ओपन : इसलिए छत बंद करने के पक्ष में नहीं हैं हैविट...