कारूआना को हराकर आनंद संयुक्त रूप से शीर्ष पर
विज्क आन जी। पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने अमेरिका के फेबियानो कारूआना को तीसरे दौर में हराकर टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में नीदरलैंड के अनीश गिरि के साथ संयुक्त बढत बना ली। आनंद की यह तीन दिन में दूसरी जीत है और उनकी नजरें रिकॉर्ड छठे खिताब पर है। आनंद ने 42 चालों में यह तनावपूर्ण मुकाबला जीता।
वहीं पिछले सत्र में तीसरे स्थान पर रहे ग्रैंडमास्टर बी अधिबान का खराब फार्म जारी रहा। उन्हें लगातार दूसरे दिन पराजय झेलनी पड़ी और अब उन्हें इंग्लैंड के गावेन जोंस ने हराया। अभी 14 खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट के दस दौर बाकी हैं। शीर्ष वरीयता प्राप्त नार्वे के मैग्नस कार्लसन, अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव और जोंस तीसरे स्थान पर है।
साथ ही में चल रहे चैलेंजर टूर्नामेंट में विदित गुजराती ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मिस्र के अमीन बासीम को हराया। वह उक्रेन के एंटोन कोरोबोव के साथ शीर्ष पर हैं। डी हरिका ने नीदरलैंड के एरविन लामी से ड्रॉ खेला जो टूर्नामेंट में उनका तीसरा ड्रॉ है। (भाषा)