रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dinesh Karthik to Replace Injured Saha for Third Test
Written By
Last Modified: सेंचुरियन , मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (12:40 IST)

घायल साहा बाहर, कार्तिक तीसरे टेस्ट के लिए टीम में

घायल साहा बाहर, कार्तिक तीसरे टेस्ट के लिए टीम में - Dinesh Karthik to Replace Injured Saha for Third Test
सेंचुरियन। भारतीय विकेटकीपर रिधिमान साहा हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए और उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है।
 
साहा मौजूदा दूसरे टेस्टके लिए भी टीम में नहीं है। उन्हें 11 जनवरी को अभ्यास के दौरान चोट लगी थी। तीसरा और आखिरी टेस्ट 24 जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा। 
 
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक बयान में कहा, 'अखिल भारतीय चयन समिति ने दिनेश कार्तिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिये रिधिमान साहा की जगह भारतीय टीम में शामिल किया है।'  कार्तिक ने भारत के लिए 23 टेस्ट खेले हैं लेकिन आखिरी बार टेस्ट 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। 
 
चौधरी ने कहा, 'रिधिमान साहा को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है ।बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी हालत पर नजर रखे हुए है।' साहा की जगह दूसरे टेस्ट में पार्थिव पटेल खेल रहे हैं।
 
साहा केपटाउन में पहले टेस्ट में 0 और 8 रन पर आउट हो गए लेकिन उन्होंने एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शिकार का महेंद्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़ा। साहा ने केपटाउन टेस्ट में 10 कैच लपके जबकि धोनी का नौ बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजने का रिकॉर्ड था जो उन्होंने दिसंबर 2014 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कारूआना को हराकर आनंद संयुक्त रूप से शीर्ष पर