मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Viswanathan Anand, Tata Steel Masters Chess Tournament
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 जनवरी 2018 (20:35 IST)

विश्वनाथन आनंद ने कर्जाकिन से खेला ड्रॉ

विश्वनाथन आनंद ने कर्जाकिन से खेला ड्रॉ - Viswanathan Anand, Tata Steel Masters Chess Tournament
विज्क आन जी। पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने 80वें टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में रूस के सर्जेई कर्जाकिन से ड्रॉ खेला जबकि बी. अधिबान को मैग्नस कार्लसन ने दूसरे दौर में हराया।
 
 
आनंद ने इस मुकाबले में कोई पेचीदा चाल नहीं चली। दोनों तरफ से मुकाबला बराबरी का था लिहाजा उन्होंने ड्रॉ पर सहमति जताई। अब आनंद 1.5 अंक लेकर नीदरलैंड्स के अनीश गिरि के साथ दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने रूस के ब्लादीमिर क्रैमनिक को हराया।
 
नॉर्वे के कार्लसन, अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव और आनंद दूसरे स्थान पर हैं। बी. अधिबान को कार्लसन के खिलाफ अपने रक्षात्मक रवैए का खामियाजा भुगतना पड़ा, साथ ही में चल रहे चैलेंजर टूर्नामेंट में विदित गुजराती ने पोलैंड के माइकल क्रासेंको को हराया, वहीं डी हरिका ने बेहतर रैंकिंग वाले डच खिलाड़ी बेंजामिन बोक से ड्रॉ खेला। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोहली-बुमराह ने जगाई भारतीय उम्मीद, द. अफ्रीका को डिविलियर्स ने संभाला