• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Viswanathan Anand
Written By
Last Modified: विज्क आन जी (नीदरलैंड्स) , रविवार, 14 जनवरी 2018 (14:33 IST)

आनंद ने जीत से की शुरुआत, माटलाकोव को हराया

आनंद ने जीत से की शुरुआत, माटलाकोव को हराया - Viswanathan Anand
विज्क आन जी (नीदरलैंड्स)। शीर्ष भारतीय विश्वनाथन आनंद ने यहां टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में मैक्सिम माटलाकोव से मिली चुनौती से पार पाते हुए जीत दर्ज की।
 
आनंद विश्व रैपिड चैंपियनशिप में खिताबी जीत के बाद इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। यह स्टार खिलाड़ी 4 साल के अंतराल के बाद इस 80वें चरण में भाग ले रहा है। वे यहां 5 बार खिताब जीत चुके हैं और इस रिकॉर्ड में विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन के साथ बराबरी पर हैं। उन्होंने 53 चालों में माटलाकोव को पराजित किया।
 
ग्रैंडमास्टर बी अधिबान ने रूस के पीटर स्विडलर से ड्रॉ खेला। आनंद के अलावा रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक और स्थानीय खिलाड़ी अनीश गिरी ने शुरुआती दौर में जीत दर्ज की। चैलेंजर्स वर्ग में शीर्ष वरीय विदित गुजराती ने नॉर्वे के विश्व जूनियर चैंपियन आर्यन तारी से अंक बांटे। डी हरिका ने मिस्र के अमीन बासीम से ड्रॉ खेला। (भाषा)
ये भी पढ़ें
युकी भांबरी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए क्वालीफाई किया