• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. prannoy manu and sumit in the second round of world championship
Written By
Last Updated :नांजिंग , सोमवार, 30 जुलाई 2018 (16:38 IST)

बैडमिंटन : प्रणय, मनु और सु‍मीत विश्व चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में

बैडमिंटन : प्रणय, मनु और सु‍मीत विश्व चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में - prannoy manu and sumit in the second round of world championship
नांजिंग। एच एस प्रणय ने विश्व चैंपियनशिप में अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए न्यूजीलैंड के अभिनव मनोता को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
 
 
दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने मात्र 28 मिनट तक चले मुकाबले में अभिनव को 21-12, 21-11 से हराया। 
 
पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सु्मीत रेड्डी ने बुल्गारिया के डेनियल निकोलोव और इवान रूसेव को 21-13, 21-18 से मात दी ।
 
संयोगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी तुर्की के बेंगिसू अर्सेटिन और नाजलिकान इंसी से 20-22, 14- 21 से हारकर बाहर हो गई। (भाषा)