मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian Games, India, Jakarta
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 जुलाई 2018 (22:01 IST)

एशियाई खेलों में उतरेंगे भारत के 541 एथलीट

एशियाई खेलों में उतरेंगे भारत के 541 एथलीट - Asian Games, India, Jakarta
नई दिल्ली। भारत के 541 एथलीट इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबंग में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक होने वाले 18वें एशियाई खेलों में हिस्सा लेंगे।
 
 
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने पहले घोषणा की थी कि इन खेलों में 525 एथलीट हिस्सा लेंगे लेकिन आईओए ने अब 541 एथलीटों की अंतिम सूची जारी की है जिसे खेल मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेजा गया है।

आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने खेल मंत्रालय को यह सूची भेजी है। आईओए की सूची के अनुसार भारतीय खिलाड़ी कुल 37 खेलों में हिस्सा लेंगे। इन खिलाड़ियों में 297 पुरुष और 244 महिला खिलाड़ी शामिल हैं।
 
भारत की ओर से इन खेलों में तीरंदाजी में 16, एथलेटिक्स में 51, बैडमिंटन में 20, बास्केटबॉल में 12, मुक्केबाजी में 10, बॉलिंग (टेनपिन) में 6, ब्रिज में 24, केनोई कयाक स्प्रिंग में 15 और केनोई कयाक स्लेलम में 4, साइक्लिंग में 15, घुड़सवारी में 7, तलवारबाजी में 4, जिम्नास्टिक्स में 10, गोल्फ में 7 और हैंडबॉल में 32 खिलाड़ी उतरेंगे।
 
हॉकी में 36, जूडो में 6, कबड्डी में 24, कराटे में 2, कोराश में 14, पेनसाक सिलत में 3, रोलर स्केटिंग में 4, रोइंग में 34, सेलिंग में 9, सांबो में 1, सेपकटकरा में 24, निशानेबाजी में 28, स्क्वैश में 8, तैराकी में 10, गोताखोरी में 1, सॉफ्ट टेनिस में 10, स्पोर्ट्स क्लाइबिंग में 3, टेबल टेनिस में 10, ताइक्वांडो में 5, टेनिस में 12, वॉलीबॉल में 28, भारोत्तोलन में 5, कुश्ती में 18 और वुशू में 13 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
 
बॉलिंग टेनपिन, घुड़सवारी, कराटे, सांबो, तैराकी और गोताखोरी ऐसे खेल हैं जिनमें कोई भारतीय महिला खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रही है। पुरुषों में तलवारबाजी और ताइक्वांडो 2 ऐसे खेल हैं जिसमें कोई भारतीय पुरुष खिलाड़ी दल में शामिल नहीं है।
 
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को भारतीय दल का प्रमुख बनाया गया है। भारत ने 2014 में इंचियोन एशियाई खेलों में 11 स्वर्ण, 9 रजत और 37 कांस्य पदक सहित कुल 57 पदक हासिल किए थे और वह तालिका में 8वें स्थान पर रहा था। पिछले खेलों में भारत ने 515 एथलीट उतारे थे और इस बार इस संख्या में 26 एथलीटों की वृद्धि हुई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इमरान को भेजी बधाई