गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. sourabh verma wins russian open badminton tournament
Written By
Last Updated :व्लादिवोस्तोक , रविवार, 29 जुलाई 2018 (19:42 IST)

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने रूस ओपन का खिताब जीतकर रचा इतिहास

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने रूस ओपन का खिताब जीतकर रचा इतिहास - sourabh verma wins russian open badminton tournament
व्लादिवोस्तोक। आठवीं सीड भारत के सौरभ वर्मा ने जबरदस्त वापसी करते हुए गैर वरीय जापान के कोकी वतान्बे को रविवार को एक घंटे के संघर्ष में 18-21 21-12 21-17 से पराजित कर 75000 डॉलर के रूस ओपन टूर सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल खिताब जीत लिया।
 
पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन सौरभ वर्मा इसके साथ ही यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। महिला वर्ग में रुत्विका शिवानी गाडे ने 2016 में यह खिताब जीता था। सौरभ का इस सत्र का यह पहला खिताब भी है।
 
मिश्रित युगल में रोहन कपूर और कुहू गर्ग की दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को फाइनल में रूस के व्लादीमीर इवानोव और कोरिया की मिन क्युंग किम के हाथों 37 मिनट में 19-21 17-21 से हार कर उपविजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश की 9 वर्षों में पहली विदेशी सीरीज जीत, विंडीज को तीसरे वनडे में 18 रन से हराया