• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh West Indies Third ODI
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 जुलाई 2018 (00:26 IST)

बांग्लादेश की 9 वर्षों में पहली विदेशी सीरीज जीत, विंडीज को तीसरे वनडे में 18 रन से हराया

Bangladesh
बेसेटेर। ओपनर तमीम इकबाल (103) के शानदार शतक से बांग्लादेश ने विंडीज को तीसरे और निर्णायक वनडे में शनिवार को 18 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। बांग्लादेश की 9 वर्षों में विदेशी जमीन पर यह पहली सीरीज जीत है।
 
 
बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 301 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद विंडीज की चुनौती को 6 विकेट पर 283 रन पर थाम लिया। बांग्लादेश के तमीम को 'मैन ऑफ द मैच' के साथ 'मैन ऑफ द सीरीज' का भी पुरस्कार दिया गया।
 
तमीम ने 124 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने 37, महमूदुल्लाह ने 49 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 67 और कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 25 गेंदों 36 रन बनाए।
 
विंडीज के लिए दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से आतिशी 73 रन ठोंके जबकि विकेटकीपर शाई होप ने 94 गेंदों में 64 और रोवमैन पॉवेल ने 41 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए नाबाद 74 रन बनाए लेकिन कैरेबियाई टीम लक्ष्य से दूर रह गई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
स्मृति मंधाना ने महिला टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की