सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. HS Pranay, World Badminton Championship
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 जुलाई 2018 (14:56 IST)

एचएस प्रणय की विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में विजयी शुरुआत

एचएस प्रणय की विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में विजयी शुरुआत - HS Pranay, World Badminton Championship
नानजिंग। ग्यारवीं वरीय भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणय ने यहां विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में सोमवार को विजयी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया, जबकि महिलाओं में ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल और पीवी सिंधू को पहले दौर में बाई मिली है।


 
प्रणय ने पुरुष एकल के पहले दौर में न्यूजीलैंड के अभिनव मनोता को लगातार गेमों में 21-12, 21-11 से मात्र 28 मिनट में हराकर जीत दर्ज कर ली। विश्व में 11वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी की 109वीं रैंकिंग के मनोता के खिलाफ यह करियर की पहली भिड़ंत थी।

 
प्रणय ने मनोता के खिलाफ 6-2 की बढ़त से शुरुआत की और 10-2 की बढ़त के बाद लगातार अंक लेकर 19-9 की बढ़त बनाई और आसानी से 21-12 से पहला गेम जीता। उन्होंने पहले गेम में लगातार पांच अंक लिए और एक गेम अंक भी जीता। दूसरे गेम में भी 11वीं सीड खिलाड़ी ने एक गेम अंक जीता और 5-0 की बढ़त बनाई।

 
मनोता ने हालांकि एक समय इस अंतर को 9-7 से कम किया, लेकिन प्रणय ने फिर एक समय लगातार पांच अंक लेकर 16-7 की मजबूत बढ़त बनाई और 21-11 से गेम और मैच जीता। भारतीय शटलर दूसरे दौर में 39वीं रैंकिंग के ब्राजीली खिलाड़ी येगोर कोएल्हो के खिलाफ खेलने उतरेंगे, जिनके खिलाफ भी वे करियर में पहली बार खेलेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
डब्ल्यूएसएफ चैंपियनशिप : भारत की अंडर-16 टीम खेलेगी ईरान और जापान के साथ