मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. india under 16 team to play in wsf championship from iran and japan
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 30 जुलाई 2018 (15:35 IST)

डब्ल्यूएसएफ चैंपियनशिप : भारत की अंडर-16 टीम खेलेगी ईरान और जापान के साथ

डब्ल्यूएसएफ चैंपियनशिप : भारत की अंडर-16 टीम खेलेगी ईरान और जापान के साथ - india under 16 team to play in wsf championship from iran and japan
नई दिल्ली। भारत की अंडर 16 फुटबॉल टीम एक अगस्त से किंग अब्दुल्ला द्वितीय अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाली पांचवीं डब्ल्यूएसएफ अंडर-16 चैंपियनशिप में ईरान, जापान, मेजबान जॉर्डन और यमन से खेलेगी।
 
 
डब्ल्यूएसएफ ने भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ मिलकर यह दौरा तय किया है। इसका लक्ष्य सितंबर 2018 में मलेशिया में होने वाले एएफसी अंडर-16 टूर्नामेंट की तैयारी पुख्ता करना है।
 
राष्ट्रीय अंडर-16 टीम के निदेशक अभिषेक यादव ने कहा कि हम तैयारियों के आखिरी दौर में है और हमारा लक्ष्य क्वालीफाई कर चुकी टीमों के खिलाफ अभ्यास करना है। इसमें वे टीमें भी खेल रही हैं जो एएफसी अंडर 16 चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बैडमिंटन : प्रणय, मनु और सु‍मीत विश्व चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में