मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. No golfer infected with Covid-19 before PGA Tour
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 जून 2020 (13:40 IST)

PGA टूर से पहले कोई भी गोल्फर Covid-19 से संक्रमित नहीं

PGA Tour Golf Tournament
फोर्ट वर्थ (अमेरिका)। अमेरिका के टेक्सास में होने वाली चार्ल्स श्वाब चैलेंज गोल्फ प्रतियोगिता से पहले जिन 487 खिलाड़ियों के कोरोनावायरस के लिए परीक्षण किए गए थे उनमें से किसी को भी संक्रमित नहीं पाया गया है।
 
कोविड-19 के कारण गोल्फ प्रतियोगिताएं 12 मार्च से ठप्प पड़ी हैं और चार्ल्स श्वाब चैलेंज से इसकी वापसी हो रही है जो 11 से 14 जून के बीच कॉलोनियल गोल्फ कोर्स पर खेला जाएगा खिलाड़ियों को नये नियमों के साथ कोर्स पर उतरना होगा। 
 
उनके लिए यहां पहुंचने पर कोरोना वायरस के लिए परीक्षण करवाना अनिवार्य था और आयोजकों ने कहा कि जो 487 परीक्षण किए गए उन सभी के परिणाम ‘नेगेटिव’ आए हैं। यह 7,500,000 डॉलर इनामी टूर्नामेंट दर्शकों के बिना खेला जाएगा। (भाषा)