सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. PM Modi says, Corona Crises is turning point
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 जून 2020 (11:51 IST)

पीएम मोदी बोले, कोरोनावायरस संकट भारत के लिए टर्निंग पाइंट, आपदा को अवसर में बदलना है

CoronaVirus
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संकट भारत के लिए टर्निंग पाइंट है। आपदा को अवसर में बदलना है। आत्मनिर्भर भारत बनाने का बेहतरीन मौका है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर परिवार से शुरू होता है।
 
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 5-6 वर्षों में, देश की नीति और रीति में भारत की आत्मनिर्भरता का लक्ष्य सर्वोपरि रहा है। अब कोरोना संकट ने हमें इसकी गति और तेज करने का सबक दिया है। इसी सबक से निकला है- आत्मनिर्भर भारत अभियान।
 
उन्होंने कहा कि आत्म निर्भर भारत, आत्मनिर्भरता का ये भाव बरसों से हर भारतीय ने एक एस्पिरेशन की तरह जिया है। लेकिन फिर भी एक बड़ा काश, एक बड़ा काश, हर भारतीय के मन में रहा है, मस्तिष्क में रहा है।

लोकल प्रोडक्ट्स के लिए जिस क्लस्टर बेस्ड अप्रोच को अब भारत में बढ़ावा दिया जा रहा है, उसमें भी सभी के लिए अवसर ही अवसर है। जिन जिलों, जिन ब्लॉक्स में जो पैदा होता है, वहीं आसपास इनसे जुड़े क्लस्टर विकसित किए जाएंगे।
 
प्रधानमंत्री ने कहा, ICC ने 1925 में अपने गठन के बाद से आज़ादी की लड़ाई को देखा है, भीषण अकाल और अन्न संकटों को देखा है। अब इस बार की ये AGM एक ऐसे समय में हो रही है, जब हमारा देश Multiple Challenges को Challenge कर रहा है।
ये भी पढ़ें
अमेरिका में Corona से सितंबर तक 2 लाख लोगों की मौत की आशंका