बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. दारुल उलूम देवबंद ने Corona महामारी के कारण अकादमिक सत्र स्थगित किया
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 जून 2020 (10:16 IST)

दारुल उलूम देवबंद का बड़ा फैसला, कोरोनावायरस के कारण अकादमिक सत्र स्थगित

Darul Uloom Deoband | दारुल उलूम देवबंद ने Corona महामारी के कारण अकादमिक सत्र स्थगित किया
मुजफ्फरनगर। दारुल उलूम देवबंद ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण अगले आदेश तक अपना अकादमिक सत्र स्थगित कर दिया है। इस्लामिक स्कूल ने इसकी जानकारी दी।
 
इस्लामिक स्कूल के मोहतमीम मौलाना अबुल कासिम नौमानी ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार के कारण संस्थान को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है और उसने छात्रों से यहां देवबंद के परिसरों में न जाने के लिए कहा है।
अधिसूचना में कहा गया है कि नए छात्रों को दाखिला नहीं दिए जाने का फैसला किया गया है जबकि पहले से दाखिला ले चुके छात्र नए सत्र के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें उनके घर भेजा जा चुका है। कोरोना वायरस संक्रमण के आलोक में मार्च में देशव्यापी लॉकडाउन लागू किए जाने के साथ ही इस्लामिक स्कूल को बंद कर दिया गया था। (भाषा)