शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pearl, Mukta and Sayali in the quarter-finals of National Talent Hunt Table Tennis
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020 (20:14 IST)

पर्ल, मुक्ता और सयाली, राष्ट्रीय टेलेंट हंट टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में

पर्ल, मुक्ता और सयाली, राष्ट्रीय टेलेंट हंट टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में - Pearl, Mukta and Sayali in the quarter-finals of National Talent Hunt Table Tennis
इंदौर। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय टेलेंट हंट टेबल टेनिस स्पर्धा में बालक एवं बालिका वर्ग में रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे है। 
 
अभय प्रशाल में आयोजित स्पर्धा में बालिका वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में पर्ल अमलसाड़ीवाला (महाराष्ट्र) ने तृप्ती पुरोहित (कर्नाटक) को 5-11, 11-6, 8-11, 11-7, 11-9 से, मुक्ता दलवी (महाराष्ट्र) ने स्नेहा दास (बंगाल) को 11-8, 11-6, 11-7 से, सयाली वाणी (महाराष्ट्र) ने सूचेता प्रसाद (बंगाल) को 11-8, 11-8, 11-6 से हराया। 
 
मनिका केसर (दिल्ली) ने ओशिकी जोबरदार (बंगाल) को 11-7, 11-4, 8-11, 12-14, 11-9 से, ए. सतीश (तमिनलाडु) ने अनन्या चांदे (महाराष्ट्र) को 11-6, 6-11, 7-11, 11-7, 11-9 से, रिशा मीरचंदानी (महाराष्ट्र) ने नेहा सिंह (चंडीगढ़) को 11-3, 13-11, 11-7 से, श्रीजीता शॉ (बंगाल) ने प्रिया वर्तीकर (महाराष्ट्र) को 10-12, 11-2, 7-11, 12-10, 12-10 से, संप्रति रॉय (बंगाल) ने वर्तीका भरत (उ.प्र.) को 11-8, 11-8, 11-6 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
बालक वर्ग के तीसरे दौर के मुकाबलों में नवनीत कुट्टी (तमिलनाडु) ने अर्नव अग्रवाल (चंडीगढ़) को 3-0 से, नागेश वेरनकर (गोआ) ने सरन्या पॉल (बंगाल) को 3-1 से, शंखदीप दास (बंगाल) ने रघुराम प्रकाशम (तमिलनाडु) को 3-2 से, सम्यक कश्यप (कर्नाटक) ने आदत्यि जैन (दिल्ली) को 3-2 से, शिवम चंद्रा (उ.प्र) ने हर्षित शर्मा (पंजाब) को 3-0 से परास्त किया।
 
बोलिक बोस (बंगाल) ने के. आकाश (कर्नाटक) को 3-2 से, अंकुर भट्टाचार्य जी (बंगाल) ने ह्रदय शर्मा (असम) को 3-0 से, नारायण रूद्र घोष (बंगाल) ने संतेष मापसेकर (गोआ) को 3-0 से, अंशुमन अग्रवाल (गोआ) ने श्रीकांत कश्ययप (कर्नाटक) को 3-2 से, शुजांत भारद्वाज (कर्नाटक) ने रोहित अनेकंडी (महाराष्ट्र) को 3-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
 
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण 26 फरवरी को बैंक ऑफ इंडिया इंदौर के आंचलिक प्रबंधक सुबोध कुमार के मुख्य आतिथ्य में होगा।
ये भी पढ़ें
टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ओम सोनी 'जूरी' नियुक्त