सुनील ठाकुर अंतरराष्ट्रीय आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित
इंदौर। इंदौर महानगर के युवा समाजसेवी सुनील ठाकुर को अंतरराष्ट्रीय आइकॉन अवार्ड 2020 से विशेष रूप से नवाजा गया। यह सुनील ठाकुर का दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्तर का अवॉर्ड है।
इसके पूर्व में भी 8 राष्ट्रीय तथा 1 अंतरराष्ट्रीय स्तर का अवॉर्ड से सम्मान प्राप्त कर चुके है। ये अवॉर्ड सुनील ठाकुर द्वारा सामाजिक क्षेत्रों में निरंतर निःशुल्क निस्वार्थ भाव से सेवा करने तथा खेलों में अपना उत्कृष्ट योगदान देने के परिणाम स्वरूप दिया गया है।
आयोजन में मुख्य अतिथि क़तर के HP इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर पद्मश्री डॉ. विजय कुमार शाह थे। इस मौके पर फिल्मी कलाकार सुष्मिता मुखर्जी भी मौजूद थी।