रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Paving the way for the return of Australia's A-League football competition
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 जून 2020 (15:23 IST)

ऑस्ट्रेलिया की ए-लीग फुटबॉल प्रतियोगिता की वापसी का रास्ता साफ

ऑस्ट्रेलिया की ए-लीग फुटबॉल प्रतियोगिता की वापसी का रास्ता साफ - Paving the way for the return of Australia's A-League football competition
सिडनी। कोरोनावायरस महामारी के कारण मार्च से ही ठप्प पड़ी ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल की ए-लीग की वापसी का रास्ता साफ हो गया है क्योंकि आयोजक और खिलाड़ी भुगतान करार और लीग को 31 अगस्त तब बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं। इस संबंध में सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल महासंघ (एफएफए), ए-लीग क्लबों और खिलाड़ियों की यूनियन ऑस्ट्रेलियाई पेशेवर फुटबॉलर्स के बीच करार हुआ।
 
इस समझौते के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है लेकिन एफएफए के मुख्य कार्यकारी जेम्स जॉनसन ने पुष्टि की कि खिलाड़ी प्रतियोगिता के अंतिम तीन महीनों के लिए भुगतान में कटौती पर सहमत हो गए हैं। 
 
लीग की शुरुआत के लिए नई तिथि निर्धारित नहीं की गई है लेकिन क्लबों ने खिलाड़ियों और स्टाफ की चिकित्सकीय जांच शुरू कर दी है ताकि वे इस सप्ताह के आखिर तक अभ्यास शुरू कर सके। लीग की शुरुआत के लिए अभी 16 जुलाई की तिथि सुझाई गई है लेकिन इस पर अभी प्रसारकों के साथ करार होना बाकी है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
इस सत्र में हजारे, दलीप और देवधर ट्रॉफी को रद्द कर देना चाहिए : जाफर