• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona lockdown congress rahul gandhi modi government
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 जून 2020 (13:08 IST)

राहुल गांधी बोले- Lockdown साबित करता है कि अज्ञानता से घमंड ज्यादा खतरनाक

राहुल गांधी बोले- Lockdown साबित करता है कि अज्ञानता से घमंड ज्यादा खतरनाक - corona lockdown congress rahul gandhi modi government
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों  में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और कहा कि भारत में लगाए गए लॉकडाउन से साबित होता है कि अज्ञानता से ज्यादा खतरनाक अहंकार होता है।
 
उन्होंने महान वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन के एक कथन का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया कि यह लॉकडाउन  साबित करता है कि सिर्फ एक चीज अज्ञानता से ज्यादा खतरनाक है और वह है अहंकार। कांग्रेस नेता ने लॉकडाउन के चारों चरणों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि से जुड़ा एक ग्राफ भी शेयर किया।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 11,000 से ज्यादा मामले  सामने आए हैं और सोमवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 3,32,424 हो गए। संक्रमण से 325 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 9,520 हो गई है।
 
गौरतलब है कि अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की 
सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Fact Check: जानें, ओपन जिम में कसरत करने वाले भूत के वायरल वीडियो का पूरा सच...