रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. viral video claims ghost using gym machine, fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 जून 2020 (13:14 IST)

Fact Check: जानें, ओपन जिम में कसरत करने वाले भूत के वायरल वीडियो का पूरा सच...

Fact Check: जानें, ओपन जिम में कसरत करने वाले भूत के वायरल वीडियो का पूरा सच... - viral video claims ghost using gym machine, fact check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पार्क में एक कसरत करने वाली मशीन अपने आप चलती दिख रही है। इसमें कुछ पुलिसवाले भी नजर आ रहे हैं, जो इस वीडियो को बना रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि मशीन को कोई भूत चला रहा है। इस वीडियो को पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।

देखें कुछ पोस्ट-









क्या है सच-

वायरल वीडियो झांसी का है। झांसी पुलिस ने इस वीडियो का सच बताया है। झांसी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है- ‘इस झूले में अधिक ग्रीस लगे होने से एक बार हिला देने पर कुछ सेकंड तक हिलता रहता है। किसी शरारती तत्व ने झूला हिलाकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है। पुलिस ने जांच की और झूले को हिलाकर उसका वीडियो बनाया है। पुलिस शरारती तत्व को तलाश रही है। भूत की बात अफवाह है।’



यूपी पुलिस के एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव ने भी साफ कर दिया है कि यह कोई भूतिया झूला नहीं है।