बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Social media shares a man pic as the killer of pregnant elephant in Kerala , fact check
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 जून 2020 (13:22 IST)

जानें, गर्भवती हथिनी की हत्या के लिए जिम्मेदार शख्स की वायरल तस्वीर का पूरा सच...

जानें, गर्भवती हथिनी की हत्या के लिए जिम्मेदार शख्स की वायरल तस्वीर का पूरा सच... - Social media shares a man pic as the killer of pregnant elephant in Kerala , fact check
केरल में पटाखों से भरा अनानास खाने से एक गर्भवती हथिनी की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोग गुस्सा जता रहे हैं और दोषियों को कड़ा दंड देने की मांग कर रहे हैं। अब कुछ यूजर्स इस अमानवीय घटना का दोषी बताते हुए एक युवक की तस्वीर शेयर कर रहे हैं। दावा है कि इसी युवक ने हथिनी को पटाखों भरा अनानास खिलाकर मारा था।

वायरल पोस्ट देखें-

क्या है सच-

हमने युवक की तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें दो साल पहले की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस युवक का नाम मधु है। केरल के पलक्कड़ जिले के अट्टाप्पदी में 27 वर्षीय मधु को खाने का सामान चुराने के आरोप में भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।

बता दें, गर्भवती हथिनी की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। राज्य के वन मंत्री के राजू ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ और लोग शामिल थे। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही सबकी गिरफ्तारी होगी।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल तस्वीर में दिख रहा युवक हथिनी की मौत का जिम्मेदार नहीं है।