• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. It s a big country, they ll handle it Trump calls Ahmedabad plane crash ‘one of the worst in aviation
Last Modified: वाशिंगटन/न्यूयॉर्क , गुरुवार, 12 जून 2025 (23:58 IST)

अहमदाबाद में Air India प्लेन क्रैश पर आया डोनाल्ड ट्रंप का बयान, भारत एक मजबूत देश, वे इससे निपट लेंगे

Ahmedabad plane crash
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे पर गहरा दुख जताते हुए इसे “विमानन इतिहास के सबसे भयानक हादसों में से एक” बताया। ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में हादसे से जुड़े सवालों पर कहा, “विमान दुर्घटना बहुत भयानक थी।
मैंने उन्हें (भारत को) पहले ही बता दिया है कि हम जो कुछ भी कर सकते हैं, वह करेंगे। वह (भारत) एक बड़ा देश है, एक मजबूत देश है और वे इससे निपट लेंगे, मुझे पूरा विश्वास है।’’
ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका हर तरह से भारत की मदद करने को तैयार है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “मैंने भारत को बता दिया है कि हम हर संभव मदद कर सकते हैं। हम तुरंत वहां पहुंच जाएंगे। यह एक भयानक दुर्घटना थी। ऐसा लगता है कि ज्यादातर लोग मारे गए। भाषा  Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Ahmedabad Plane Crash : अस्पताल में 265 शव लाए गए, विमान में था 1.25 लाख लीटर ईंधन