मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. agra ahmedabad plane crash agra couple was on air india plane family in mourning
Last Modified: आगरा , गुरुवार, 12 जून 2025 (22:46 IST)

Ahmedabad Plane Crash : प्लेन में सवार था आगरा का कपल, लंदन जा रहे थे घूमने, परिवार को नहीं कोई जानकारी

Ahmedabad plane crash
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। प्लेन क्रैश में आगरा जिले के अकोला गांव के रहने वाले दंपति नीरज लवानिया और उनकी पत्नी अपर्णा लवानिया की संभावना जताई जा रही है। ये दोनों कि भी इसी विमान से लंदन के लिए उड़ान भरने वाले थे। जैसे ही एयर इंडिया के इस विमान क्रैश होने की सूचना गांव अकोला में पहुंची तो सब हतप्रभ रह गए, चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पूरा गांव नीरज लवानिया के घर पहुंच गया और इस दंपती के सुरक्षित होने की दुआ मांग रहा है। 
नीरज लवानिया और अपर्णा मूल रूप से आगरा जिले के अकोला के रहने वाले हैं और वर्तमान में गुजरात के बड़ोदरा शहर में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहे थे। आज यह दंपति लंदन घूमने के इरादे से विमान में सवार होकर रवाना हुए थे। प्लेन के टेकऑफ होते ही चंद सेकंड्‍स में यह खबर सामने आ गई कि विमान हादसा हुआ है, हादसे के बाद की भयवाह तस्वीरें देखकर सभी लोग हिल गए हैं। हालांकि अभी तक गांव में नीरज और अपर्णा के बारे में कोई सूचना नहीं पहुंच पाई है, फिर भी गांव के लोग उनके सुरक्षित होने की समाचार का इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन और एयरलाइन की तरफ से अभी कोई पुख्ता पुष्टि नहीं की गई है कि नीरज और अपर्णा वाकई उस विमान में सवार थे या नहीं। 
नीरज के परिवार को जैसे ही इस संभावित दुर्घटना की जानकारी मिली, घर में कोहराम मच गया। माता-पिता, परिजन और रिश्तेदार गहरे सदमे में हैं। अकोला गांव में उनके घर पर लगातार आसपास के लोग पहुंच चुके है और सभी परिवार को ढांढस दे रहे हैं कि वे सुरक्षित होंगे। जैसे ही यह खबर फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से सांसद राजकुमार चाहर को मिली तो वे भी नीरज लवानिया के परिवार से मिलने अकोला पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को तसल्ली दी कि वह हर कदम पर उनके साथ है, जो मदद चाहिए वे करेंगे। सांसद चाहर ने कहा कि नीरज दंपति का पता लगाने के लिए संबंधित एजेंसियों से जानकारी लेने का प्रयास लगातार जारी है। यदि दंपति हादसे का शिकार हुए हैं तो सरकार की ओर से हर तरह की मदद की जाएगी।
गांव और पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, हर शख्स बेचैन है, हर आहट पर लगता है कि नीरज और अपर्णा से जुड़ी जानकारी होगी। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जल्द से जल्द नीरज और अपर्णा की स्थिति स्पष्ट हो और अगर वे सुरक्षित हैं तो परिवार को राहत मिल सके। परिवार प्रशासन और विमान विभाग से लगातार संपर्क साधे हुए है। Edited by: Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
LIVE: मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवजा देगा TATA ग्रुप, अमित शाह ने किया दौरा