• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. British passengers Instagram post before boarding Air India flight in Ahmedabad goes viral
Last Modified: अहमदाबाद , गुरुवार, 12 जून 2025 (22:13 IST)

Ahmedabad Plane Crash : बाय-बाय इंडिया, पता नहीं था यह जीवन का आखिरी वीडियो होगा

Ahmedabad plane accident
अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे से पूरा देश स्तब्ध है। एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट, जो बोंइग 171 थी और लंदन के लिए रवाना हो रही थी, वह टेकऑफ के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद के मेघानी इलाके में क्रैश हो गई। दर्दनाक हादसे में विमान में सवार सभी 242 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। भयावह दुर्घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 
इसमें दो ब्रिटिश नागरिक अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बोर्डिंग से पहले 'बाय-बाय इंडिया' कहते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों यात्री हंसते हुए भारत को अलविदा कह रहे हैं, लेकिन किसे पता था यह उनका आखिरी वीडियो होगा। 
एअर इंडिया का लंदन जा रहा एक विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में, विमान में सवार सभी लोग संभवत: मारे गए हैं। इनपुट भाषा Edited by: Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
Ahmedabad Plane Crash : मेडिकल कॉलेज परिसर में भी करीब 25 लोगों के मौत की आशंका, विमान में सवार सिर्फ 1 यात्री जिंदा बचा