गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pakistani boxer Zohaib Rashid absconds after stealing money from his compatriot
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 5 मार्च 2024 (15:18 IST)

इटली में साथी खिलाड़ी के पैसे चुराकर लापता हुआ पाकिस्तानी मुक्केबाज

पाकिस्तानी मुक्केबाज रशीद साथी खिलाडी के बैग से पैसे चुराने के बाद लापता

इटली में साथी खिलाड़ी के पैसे चुराकर लापता हुआ पाकिस्तानी मुक्केबाज - Pakistani boxer Zohaib Rashid absconds after stealing money from his compatriot
ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भाग लेने इटली गये पाकिस्तानी मुक्केबाज जोहेब रशीद अपने ही साथी खिलाड़ी के बैग से पैसे चुराने के बाद से लापता है। पाकिस्तान अमैच्योर मुक्केबाजी महासंघ ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महासंघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यहां बताया कि इटली में पाकिस्तान दूतावास को इस घटना की जानकारी दे दी गई और मामले की पुलिस रिपोर्ट भी की गई है।राष्ट्रीय महासंघ के सचिव कर्नल नसीर अहमद ने कहा, “जोहेब रशीद की यह हरकत महासंघ और देश के लिये बहुत शर्मनाक है।”

उन्होंने बताया कि जोहेब इटली में ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भाग ले रही पांच सदस्यीय टीम का हिस्सा था। उसने पिछले वर्ष एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। नासिर ने कहा कि महिला मुक्केबाज लौरा इकराम अभ्यास के लिये गई थी और जोहेब ने उसके कमरे की चाबी फ्रंट डेस्क से लेकर उसके पर्स से विदेशी मुद्रा निकाल ली और इसके बाद वह होटल से गायब हो गया।

उन्होंने बताया, “पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन उसने इसबीच किसी से भी संपर्क नहीं किया है।”(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
जानें रविचंद्रन अश्विन ने किस सीरीज को बताया अपने करियर का निर्णायक मोड़