गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rasihd Khan ruled out of T20I series against India
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 10 जनवरी 2024 (19:12 IST)

राशिद खान नहीं खेलेंगे भारत के खिलाफ, अफगानिस्तान टीम को बड़ा झटका

पीठ की सर्जरी के बाद उबर नहीं पाए हैं राशिद खान

Rashid Khan
  • राशिद खान भारत के खिलाफ सीरीज से हटे
  • वनडे विश्वकप के बाद कराई थी पीठ की सर्जरी
  • BBL से भी हटे थे, IPL2024 में खेलना भी संदिग्ध

पीठ की चोट से उबर रहे लेग स्पिनर राशिद खान भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने राशिद के सीरीज से बाहर होने की पुष्टि करते हुए कहा कि राशिद टीम के साथ चंडीगढ़ तो आए हैं लेकिन वह पूरी तरह से मैच फिट नहीं हैं।

उन्होंने कहा, “वह टीम के साथ यात्रा तो कर रहे हैं लेकिन फ़िट नहीं हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही फ़िट हो जाएं। अभी वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे है और वह चिकित्स निगरानी में हैं। राशिद के बिना हम संघर्ष तो करेंगे, लेकिन आपको ऐसी परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होता है।”

राशिद की अनुपस्थिति में मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी, नूर अहमद और कैस अहमद पर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रहेगी। लेग स्पिनर कैस ने यूएई के खिलाफ सीरीज में 11.16 की औसत और 6.70 की इकॉनमी से सर्वाधिक छह विकेट लिए थे।

इब्राहिम ने कहा, “भारत के खिलाफ उनकी जमीन पर खेलना एक मुश्किल कार्य है लेकिन हम यहां पर उनके खिलाफ अच्छा खेलने और अपना कौशल दिखाने आए हैं। हमारे पास कुछ अच्छे टी-20 खिलाड़ी हैं और मुझे उम्मीद है कि वे यहां पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उम्मीद है कि यह एक बेहतरीन सीरीज होगी।”
उल्लेखनीय है कि तीन मैचों की यह सीरीज गुरूवार को मोहाली में शुरू होगी। 14 और 17 जनवरी को क्रमशः इंदौर और बेंगलुरू में मुक़ाबले खेले जाएंगे।

जदरान ने मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘वह पूरी तरह से फिट नहीं है। वह ‘रिहैबिलिटेशन’ कर रहा है। हमें श्रृंखला में उसकी कमी खलेगी। राशिद की अनुपस्थिति में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर हमें भरोसा है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास काफी खिलाड़ी हैं जैसे मुजीब जदरान जो काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। हमें उन पर पूरा भरोसा है। राशिद के बिना हमें परेशानी होगी लेकिन हमें किसी भी तरह के हालात के लिए तैयार रहना चाहिए। ’’

गौरतलब है कि वनडे विश्वकप में 11 विकेट चटका चुके राशिद खान के पीठ की सर्जरी ब्रिटेन में हुई थी। राशिद खान इस चोट से उबर रहे थे और फिर भी उन्हें भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन अब वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं रहेंगे।

एडिलेड स्ट्राइकर्स खेलने वाले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान की पीठ की चोट के कारण नवंबर 2023 के अंत में हुए बिग बैश लीग (BBL) सीजन 13 नहीं खेल पाए थे।वह 2017 से बीबीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 69 मैचों में 17.51 ​​​​की औसत और 6.44 की इकॉनमी से 98 विकेट लिए हैं।


अब इस बात पर भी संशय आ रहा है कि क्या वह आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं। वैसे ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि टी-20 विश्वकप के लिए अफगानिस्तान टीम के लिए फिट हो जाए। राशिद खान ना केवल लेग स्पिनर हैं बल्कि बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं।