सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pakistan team coach Indian team
Written By
Last Modified: गोल्ड कोस्ट , शनिवार, 7 अप्रैल 2018 (17:18 IST)

पाकिस्तानी कोच ने भारतीय हॉकी टीम के बारे में कही यह बात

पाकिस्तानी कोच ने भारतीय हॉकी टीम के बारे में कही यह बात - Pakistan team coach Indian team
गोल्ड कोस्ट। भारत के पूर्व हॉकी कोच रोलेंट ओल्टमेंस अब पाकिस्तानी टीम के कोच हैं, लेकिन जब राष्ट्रमंडल खेलों में दोनों टीमों के बीच मुकाबले के बाद उनसे अपनी पिछली टीम के संबंध में बार-बार सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि अब भारत का अध्याय समाप्त हो गया है।

जब उनसे पाकिस्तान की बजाय दूसरी बार भारतीय टीम के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह खुशगवार अध्याय था लेकिन अब यह बंद हो गया है। भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को यहां 2-2 से ड्रॉ खेला। भारतीय टीम के लिए यह निराशाजनक नतीजा है, क्योंकि वह पाकिस्तान की हालिया खराब फॉर्म को देखते हुए आसान जीत दर्ज करने के बारे में सोच रही थी।

नीदरलैंड्स के इस कोच को पिछले साल सितंबर में भारतीय महासंघ ने बाहर कर दिया था। वे पिछले महीने पाकिस्तानी कोच बने। उन्होंने शनिवार के मैच के बारे में कहा कि भारत ने हमारी गलतियों की अच्छी सजा दी लेकिन मुझे लगता है कि हम भी इतने खराब नहीं थे। यह पूछने पर कि भारतीयों के लिए खराब दिन रहा? तो ओल्टमेंस ने कहा कि मैं नहीं जानता। मैं नहीं जानता कि उनके लिए दिन अच्छा रहा या खराब? उन्होंने निश्चित रूप से कुछ गलतियां कीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स- मुंबई इंडियंस मुकाबला