शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. gymnastics Yogeshwar Singh
Written By
Last Updated :गोल्ड कोस्ट , शनिवार, 7 अप्रैल 2018 (12:48 IST)

जिम्नास्ट योगेश्वर ऑलराउंड स्पर्धा में 14वें स्थान पर रहे

जिम्नास्ट योगेश्वर ऑलराउंड स्पर्धा में 14वें स्थान पर रहे - gymnastics Yogeshwar Singh
गोल्ड कोस्ट। भारतीय जिम्नास्ट योगेश्वर सिंह 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की जिम्नास्टिक प्रतियोगिता की पुरुष व्यक्तिगत ऑलराउंड स्पर्धा में शनिवार को यहां 18 प्रतिभागियों के बीच 14वें स्थान पर रहे।
 
 
क्वालीफिकेशन दौर में 18वें स्थान पर रहे योगेश्वर ने 6 स्पर्धाओं में 75.60 अंक बनाए। उन्होंने फ्लोर एक्सरसाइज में 11.40, पोमेल होर्स में 12.25, रिंग्स में 12.60, वाल्ट में 14.10, पैरलल बार्स में 13.00 और हाई बार्स में 12.25 अंक बनाए।
 
योगेश्वर फ्लोर एक्सरसाइज के दौरान गिर गए थे और अगर ऐसा नहीं होता तो वे 14वें से कुछ स्थान ऊपर आ सकते थे। एक अन्य भारतीय जिम्नास्ट राकेश पात्रा रविवार को पुरुष रिंग्स फाइनल्स में हिस्सा लेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत की महिला और पुरुष टीम राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में